भास्कर न्यूज | कवर्धा कवर्धा के जिला अस्पताल में शनिवार को आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया। अस्पताल स्टाफ को विशेष ट्रेनिंग दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम फायर सायरन बजाते हुए अस्पताल पहुंची। फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाने के तरीके बताए। टीम ने अस्पताल के सभी वार्ड में जाकर फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच की। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला अग्निशमन बचाव दल ने अस्पताल में आग से बचाव और आपदा प्रबंधन पर अभ्यास किया। अगर अस्पताल में आग लग जाए तो एसएनसीयू, आईसीयू के नवजात और मरीजों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर कैसे लाएं। अस्पताल में लगे फायर उपकरणों के उपयोग के बारे में बताते हुए डेमो देकर अभ्यास भी कराया। इसमें गैस सिलेंडर में आग की स्थिति में बचाव करना सिखाया। अस्पताल स्टाफ को किया प्रशिक्षित: अस्पताल के स्टाफ, नर्सिंग स्टूडेंट्स और नागरिकों को आग से बचने और अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रशिक्षण दल का नेतृत्व प्रभारी केके श्रीवास्तव ने किया।