कवर्धा| शिक्षा व परीक्षा संबंधी संवाद को बढ़ावा देने वाला कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण इस वर्ष नई दिल्ली के भारत मंडपम में जनवरी में होगा। पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच चर्चा करेंगे। छात्रों को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से बचने के टिप्स देंगे। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों के चयन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके तहत क्लास 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्रों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं।