बेमेतरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिंघौरी में 21 दिसम्बर को शिक्षक पालक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम, शीतकालीन अवकाश पर गृहकार्य, लंबी अनुपस्थिति, शाला की आय-व्यय पर चर्चा की गई। बैठक में संस्था प्रमुख मीनाक्षी शर्मा, सोमनाथ ध्रुव, एसएमसी अध्यक्ष राकेश साहू, पालकों में नारद साहू, पोषण वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, गोलू साहू, दोहाई वर्मा, शेरसिंह, खेलु साहू, भागीरथी रजक, खेमराज वर्मा, छबि लाल वर्मा, सरिता वर्मा, अमरीका, शिक्षिका सरस्वती साहू, आगेश्वरी साहू, राजेश्वरी ठाकुर सहित अन्य शामिल रहे।