कुकदूर| ग्राम बदना के एक ही कैंपस में प्राथमिक व मिडिल स्कूल संचालित है। स्कूल प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक हुई। इसके बाद स्कूल में न्योता भोज कराया गया। इसमें शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्यों महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष व सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। न्योता भोज में समूह ने शक्कर, बेसन, तेल और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने दूध, आटा उपलब्ध कराया। वहीं शाला परिवार ने टमाटर, तेल, आटा इत्यादि सामग्री दी। इसके बाद बच्चों को न्योता भोज कराया। इस का उद्देश्य शिक्षक, पालक, बालक व समुदाय के साथ आत्मीय जुड़ाव करना है।