मालखरौदा| नगर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 23 से 30 दिसंबर तक होगा। यह आयोजन कुसमूल निवासी नानबई चंद्रा, बुधराम चंद्रा, रूप कुंवर चंद्रा व उनके परिवार की ओर से कराया जाएगा। इस दौरान व्यासपीठ से व्यास के रूप में हरिद्वार से साध्वी सत्यप्रिया किशोरी कथा सुनाएंगी। कथा की शुरुवात 23 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ होगी। 24 दिसंबर को कपिल अवतार, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र व जड़ भरत कथा, 25 को प्रहलाद चरित्र की कथा सुनवाई जाएगी।