पूर्व विधायक किस्मतलाल नंद के बेटे अंकित नंद की गाड़ी से 151 किलो गांजा ओडिशा बार्डर से तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस ने गाड़ी और गांजे को तो जब्त कर लिया, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया। हालांकि पुलिस का तर्क है कि उन्हें इनपुट मिला था कि एक इनोवा ओडिशा से गांजा लेकर आ रही है। इसमें ऊपर हाईमास्क लाइट लगी हुई है। इस इनपुट पर सारंगढ़ पुलिस ने ओडिशा और और छत्तीसगढ़ के तीन बॉर्डर वाले गांवों में अपनी टीम तैनात कर रखी थी। झाल गांव के पास जैसे ही सीजी 06 जीवाई 8111 नंबर की गाड़ी दिखी, उसे पकड़ लिया गया। इस वाहन में अवैध तरीके से एक हूटर भी लगा हुआ था। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए किसी को अब तक तलब नहीं किया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी नंद के दामाद लोकेंद्र बघेला चला रहे थे। हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है। नंद 2019 में डीएसपी की नौकरी छोड़ राजनीति में आए
2019 में सरायपाली के कांग्रेस से विधायक बने किस्मतलाल नंद तब चर्चा में आए जब वे वोटों के सबसे बड़े अंतर से जीते। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 52,288 वोटों से हराया। पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में आए नंद को 2023 में कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। वे बागी होकर जोगी कांग्रेस से लड़े और उनकी जमानत जब्त हो गई। नंद को पुलिस में नौकरी के दौरान वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक भी मिल चुका है। ओडिशा सीमा पर एक गाड़ी पकड़ी गई है, जिससे गांजा बरामद किया गया है। यह किसकी है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही हम पूरे मामले का खुलासा करेंगे। -पुष्कर शर्मा, एसपी, सारंगगढ़ इनसे जानें पुलिस की मंशा डोंगरीपाली टीआई एके बग बोले- वाहन किसका पता नहीं आपने गांजे के साथ गाड़ी पकड़ी है?
हां, ओडिशा बॉर्डर से झाली गांव के पास एक गाड़ी पकड़ी है। जानकारी मिली थी कि हाईमास्क लगी गाड़ी में गांजा आ रहा है। कितना गांजा मिला है?
150 किलो गांजा जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है। गांजे के साथ कौन पकड़ा गया है?
गांजे के साथ कोई पकड़ में नहीं आया है। गाड़ी बिना ड्राइवर के चल रही थी?
नहीं, उसे पकड़ने की कोशिश की,लेकिन अंधेरे में वह भाग निकला। क्या पूर्व विधायक नंद के दामाद भी वाहन में थे?
अंधेरे की वजह से हम चेहरा नहीं देख पाए। गाड़ी किस्मतलाल के बेटे के नाम है?
मुझे इसकी जानकारी नहीं है। एक पाइप का बिल मिला है, उससे पूछताछ की जाएगी। सीधी बात -किस्मतलाल नंद, पूर्व विधायक, सराईपाली सीजी 06 जीवाई 8111 नंबर की इनोवा गाड़ी आपकी है?
हां, मेरे बेटे अंकित नंद के नाम गाड़ी है। इस गाड़ी में पुलिस ने गांजा बरामद किया है?
हां, मुझे रात में 2 बजे जानकारी मिली। 12 बजे से मैंने अपनी गाड़ी घर में नहीं देखी। तब पूछताछ शुरू की। दो बजे पता चला कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गाड़ी आपके दामाद चला रहे थे?
मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है। गाड़ी कोई तो चला रहा होगा?
मेरे पास तीन ड्राइवर है, मुझे नहीं पता कि उसे कौन चला रहा था।
