धमतरी | साहू सदन रूद्री में 2 दिवसीय आवासीय मानस व्याख्यान प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण के संदर्भ में श्री राजमानस संघ धमतरी के अध्यक्ष अर्जुन पुरी गोस्वामी व प्रवक्ता डॉ. भूषणलाल चंद्राकर ने बताया कि इस आयोजन में डेढ़ सौ प्रशिक्षार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक पुरानिक राम साहू, सियाराम साहू, डोमार सिंह दादरा, शिवदयाल साहू, श्यामा देवी साहू, डॉ. जेएल देवांगन, दानीराम साहू,अर्जुनपुरी गोस्वामी की उपस्थिति में हुआ। इस प्रसंग पर प्रशिक्षक योगेश्वर साहू द्वारा विस्तृत चर्चा की। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा शंका समाधान का दौर चला। दूसरे क्रम में नाम महिमा प्रसंग पर प्रेमलाल साहू द्वारा विस्तृत चर्चा की। महेंद्र साहू द्वारा राम जन्म, डॉ. लोकेश साहू ने श्रीराम सीता विवाह के माध्यम से सनातन धर्म में वर्णित अष्ट विवाह प्रसंग पर चर्चा की।