धमतरी | धीवर समाज द्वारा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण व सम्मान समारोह 22 दिसंबर को दोपहर 1 बजे होगा। धीवर समाज अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने बताया कि यह भवन करीब 28 लाख रुपए की लागत से बना है। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय देवांगन होंगे। स्वास्थ्य शिविर आज धमतरी | आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित “देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ के तहत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा 22 दिसंबर को विशेष शिविर लगाया जाएगा।