धमतरी| पीडीएस चावल के अवैध कारोबार को लेकर युवा कांग्रेस ने गुरुवार को अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पीडीएस चावल के अवैध कार्यों में लिप्त व्यापारियों, राइस मिलरों, विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, देवेंद्र देवांगन, मिथलेश साहू ने कहा कि धमतरी शहर में चावल माफियाओं द्वारा पीडीएस चावल का अवैध कारोबार किया जा रहा है। पीडीएस चावल की खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद शहर के कई बड़े व्यापारियों व राइस मिलरों द्वारा कोचियों के माध्यम से राशन खरीदा जा रहा है। हितग्राहियों को कुछ पैसों का लालच देकर चावल खरीदकर चावल का रिसाइक्लिंग की जा रही है। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।