कांकेर| कोयलीबेड़ा थानांतर्गत ग्राम तुरसानी में बुजुर्ग महिला के साथ युवक ने गाली गलौज कर मारपीट किया। ग्राम तुरसानी की फता बाई उसेंडी के साथ गांव के अग्नूराम आंचले (28) ने 16 दिसंबर की रात को गाली गलौज कर मारपीट किया। मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अग्नूराम आंचले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।