भास्कर न्यूज | दुर्गूकोंदल बीआरसी लतीफ सोम व बालवाड़ी जिला समन्वयक लक्ष्मण मालवीय ने गुलालबोड़ी व आमागढ़ में संचालित प्राथमिक शाला बालवाड़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाफ को विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने कहा। विद्यालय में शैक्षिक सामग्री व सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। छात्रों की उपस्थिति एवं उनकी प्रगति का अवलोकन के आधार पर बच्चों को चिह्नांकन करें। कमजोर छात्रों की विशेष कक्षाएं लेने कहा। बालवाड़ी की कक्षाओं में भाषा एवं गणित की गतिविधियों का अवलोकन कर शिक्षक को उचित सुझाव दिया गया। गतिविधि को नियमित करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक बालवाड़ी समन्वयक अमित साहू, सुरेंद्र कुमार उइके और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।