भास्कर न्यूज | कांकेर ग्राम पंचायत हाटकोंगरा में विधायक निधि से निर्माण हुए देवांगन समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी (पूर्व विधायक कांकेर) , जनपद उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, सरपंच शकुंतला उसेन्डी, उप सरपंच चेतन भास्कर, समाज प्रमुख दव्वा राम देवांगन, साधु राम देवांगन, ललेश्वर देवांगन, वेदन देवांगन, दयालु राम देवांगन, पप्पू देवांगन व पंचगणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।