बलरामपुर जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में एक जंगली हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। यह हाथी अपने दल से बिछड़कर रिहायशी इलाकों में आ गया है और अब तक कई जगहों पर नुकसान पहुंचा चुका है। हाथी के उत्पात से ग्रामीण दहशत के साए में रात बिताने को मजबूर हैं। शुक्रवार की रात कोटराही गांव में किसान के एक कच्चे मकान को तोड़ कर हाथी अनाज खा गया। जानकारी के मुताबिक मंगल साय पिता रामकुमार साय का कच्चा का मकान जंगली हाथी ने रात में तोड़ दिया। घर में सो रहे लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की टीम हाथी को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीण रात में टोली बनाकर फसलों की रखवाली कर रहे हैं। SDO अनिल पैकरा ने बताया कि वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में दो हाथियों का दल सक्रिय है और गांव के नजदीक विचरण कर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को हाथियों के आचरण से जुड़े दिशा निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों को रात के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *