बिलासपुर में भाजपा ने अपने 22 मंडल अध्यक्षों में 14 नाम तय कर लिया है। इस बार मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन में क्षेत्रीय विधायकों की पसंद का ध्यान रखा गया है। शहर के चार मंडल अध्यक्षों में विधायक अमर अग्रवाल के समर्थकों को मौका दिया गया है। जबकि, शहर से लगे बेलतरा में विधायक सुशांत शुक्ला के समर्थक मंडल अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जबकि, दोनों ही जगहों पर डिप्टी सीएम अरूण साव के समर्थकों को जगह नहीं मिल सका है। 15 दिसंबर तक होना था चुनाव, आम सहमति को किया दरकिनार
जिला संगठन प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने कहा था कि 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। लेकिन, तय समय में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। चुनाव की प्रक्रिया में संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आम सहमति लेने का भी दावा किया गया था। लेकिन, जब मंडल अध्यक्ष के नाम सामने आए, तब कई नाम चौंकाने वाले थे। यह जरूर है कि मंडल अध्यक्ष बनाने में क्षेत्रीय विधायकों की पसंद को तवज्जों दी गई है और उनके चहेतों को ही मौका दिया गया है। बता दें कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन पदाधिकारी चुनाव में आयु सीमा तय की है, जिसके तहत ही पदाधिकारियों का चुनाव होना है। 14 नाम फाइनल कर जारी की सूची
जिला भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंहदेव के निर्देश के बाद जिले भर में मंडल अध्यक्षों की निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कर नामों की घोषणा शुरू कर दी गई है। जिला भाजपा कार्यालय में सिंहदेव ने मंडल चुनाव प्रभारियों की बैठक बुला कर अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया की शेष कोरम पूरा कर मण्डल अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने के निर्देश दे दिए, जिसका पालन करते हुए निर्वाचन प्राधिकारियों द्वारा जिले के 29 मण्डलों में से 22 मंडल में निर्वाचन प्रक्रिया की कवायद पूरी की गई। देर शाम 14 नवनिर्वाचित अध्यक्ष के नामों की घोषणा कर जिला भाजपा कार्यालय को सूचित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि बाकी के मंडल में भी चुनाव प्रक्रियाधीन जारी है। विधायकों के करीबियों व पसंदीदा नाम पर लगी मुहर
निर्वाचन अधिकारियों ने जिले के 22 में से 14 मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर सूची जिला भाजपा कार्यालय को सौंप दी है, जिसके मुताबिक मस्तूरी विधानसभा के सीपत मण्डल में दीपक शर्मा, जयरामनगर में वीरेंद्र पटेल, सोन लोहर्सी में सीमा साहू, बेलतरा विधानसभा के उत्तर मण्डल में मनीदास मानिकपुरी, दक्षिण मंडल में मनीष कौशिक, पूर्व मण्डल में हरि ओम कश्यप, पश्चिम मण्डल में रत्नाकर मोनू श्रीवास, बिलासपुर विधानसभा के उत्तर मण्डल मनोज सोनी, दक्षिण मण्डल शैलेन्द्र यादव, रेल्वे मण्डल एस श्रीनिवास राव, पूर्वी मण्डल में राकेश लालवानी, मध्य मण्डल में देवेन्द्र पाठक, कोटा विधानसभा के बेलगहना मण्डल में रामेश्वर सिंह राजपूत, करगीकला मण्डल में भोजेश रजक को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। 22 से बढ़कर होंगे 29 मंडल अध्यक्ष
इसके साथ ही जिलाध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मंडल में जिला प्रतिनिधि की भी नियुक्ति की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नए संगठन में मंडल की संख्या बढ़ा कर 29 की गई है, जिसमें अब तक 22 मण्डल में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बाकी के 5 मण्डल को तकनीकी कारणों से लंबित रखा गया है। समय रहते इसमें भी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
