ऐश्वर्या राय की इस पाकिस्तानी हमशक्ल को देखकर कोई भी धोखा खा जाएगा. इन्होंने लाखों रुपये की नौकरी छोड़ अपना करोड़ों का कारोबार शुरू कर लोगों की मदद करने का काम शुरू किया है.
इस वायरल वीडियो में एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ऐश्वर्या राय की हमशक्ल कंवल चीमा का इंटरव्यू ले रहा है. आप देखेंगे कि पाकिस्तानी लिबास से ढकीं कंवल चीमा की शक्ल, आंखें और चेहरे के हाव-भाव के साथ-साथ आवाज भी बिल्कुल ऐश्वर्या राय जैसी ही है. कंवल की आंखें ऐश्वर्या की तरह नीली हैं और बालों का स्टाइल भी वैसा ही है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कंवल चीमा को देख ऐश्वर्या राय के फैंस भौचक्के रह गए हैं.