पहाड़ी कोरवा बसाहटों में सड़क निर्माण कार्य की स्थिति का लिया जायजा, मानक मापदंड अनुसार समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के दिए निर्देश

अम्बिकापुर, 22 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री भीम सिंह द्वारा गत सोमवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्र.-01, अम्बिकापुर के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभियंता श्री केके कटारे भी मौजूद रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क मार्ग की उपलब्धता हेतु किए जा रहे निरीक्षण की कड़ी में श्री सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के संधारित सड़क टी08-बतौली बगीचा मार्ग से बाँसाझाल कदमहुआ से तुतपारा, का निरीक्षण किया। इस सड़क की लंबाई 16.30 कि.मी. है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम जनमन योजना अंतर्गत विभिन्न पहाड़ी कोरवा बहुल बसाहटों में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जिसमें मानपुर से पहाड़पारा लंबाई 3.90 कि.मी., बांसाझाल से आमापानी लंबाई 5.50 कि.मी. एवं 3. बांसाझाल से बाकेन लंबाई 4.50 कि.मी. का निरीक्षण शामिल हैं। उन्होंने निरीक्षण करते हुए सड़क निर्माण करवा रहे संबंधित ठेकेदार एवं अभियंताओं को अनुबंधानुसार कार्य पूर्णता तिथि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निर्देशित किया कि मानक मापदण्ड अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य संपादन किया जाए। सचिव श्री सिंह ने सड़क निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान कोरवा बहुल बसाहट में कोरवा जनजाति के ग्रामीणों से मुलाकात भी की और ग्रामीणों से आवागमन के साधन शिक्षा, चिकित्सा साधन एवं दैनिक कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामवासियों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इस दौरान ईई पीएमजीएसवाई एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *