बता दें कि पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी को आईसीसी ने दो जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप का दूत बनाया गया. अफरीदी ने 2009 में पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप जीत की में अहम भूमिका निभायी थी. इस तरह वह टूर्नामेंट दूत के उस ग्रुप में शामिल हो गये जिसमें भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और महान धावक उसेन बोल्ट मौजूद हैं.
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ रखा गया है, टी-20 वर्ल्ड कप में 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा.
टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम ने दो बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है तो वहीं पाकिस्तान और भारत ने अबतक केवल एक बार ही खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. वहीं, श्रीलंका भी एक बार खिताब अपने नाम कर चुका है. इन टीमों के अलावा ऑस्ट्रेलिया ने एक बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की है.