केकेआर ने शुरू किया लक्ष्य की पीछा, गुरबाज़ और वेंकटेश की शानदार बल्लेबाजी
114 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज़ क्रीज पर उतरे थे. लक्ष्य बिल्कुल आसान था. लेकिन हैदराबाद के गेंदबाज भी किसी से कम नहीं थे. लेकिन फाइनल में बोर्ड पर रन का न होना हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए भी कुछ करने के लिए नहीं था. हालांकि नरेन को हैदबाद ने जल्द आउट कर मैच को बनाने की कोशिश की थी. लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की, दोनों ने इसके बाद विकेट गिरने नहीं दिया. केकेआर का पहला विकेट 11 रन पर गिरा था. यहां से हैदराबाद की टीम वापसी कर सकती थी लेकिन गुरबाज और वेंकटेश की समझदारी भरी बल्लेबाजी ने केकेआर के लिए मैच बना दिया. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 91 रन की मैच विजयी साझेदारी की थी. अय्यर ने मात्र 26 गेंदों पर नाबाद 52 रन में चार चौके और तीन छक्के लगाए. रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने 32 गेंदों पर 39 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए. बाद में गुरबाज दूसरे विकेट के रूप में 102 रन के स्कोर पर आउट हुए लेकिन तबतक केकेआर मैच को जीतने के करीब पहुंच गई थी.
कप्तान के साथ मिलकर वेंकटेश ने केकेआर को जीताया
गुरबाज के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान श्रेयस अय्यर आए. वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर श्रेयस ने केकेआर को खिताबी जीत दिला दी. 10 साल से एक टीम इस इंतज़ार में थी कि वह फिर से आईपीएल की चमचमती ट्रॉफ़ी उठाए, आखिरकार एक दशक के बाद केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीत लिया, केकेआर के खिलाड़ियों की खुशी सातवें आसमान पर थी. डगआउट में बैठे खिलाड़ी कप्तान और वेंकटेश को गोद में उठाने के लिए दौड़ पडे़ थे. टीम के मेंटर गौतम गंभीर भी अपनी खुशी नहीं छूपा पा रहे थे. गंभीर के चेहरे पर मुस्कान थी. वहीं, दर्शक दीर्घा में टीम के मालिक शाहरुख खान भी झूम रहे थे. शाहरुख अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में हाथ फैलाकर जीत की खुशी मना रहे थे. केकेआर के फैन्स गदगद थे.
शाहरुख ने अपने परिवार के साथ मनाया जश्न (Sharukh Khan Celebration viral)
जैसे ही केकेआर ने 10 साल बाद खिताब जीता टीम के मालिक शाहरुख खान अपनी वाइफ गौरी खान को गले लगाते नजर आए. वहीं, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम को भी किंग खान गले लगाकर जीत की खुशी बांट रहे थे. आईपीएल के खिताब जीतने के बाद किंग खान ने मैदान का चक्कर लगाकर सभी फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया. इसके अलावा शाहरुख ने टीम के सभी खिलाड़ियों को गले से लगाकर जीत का जश्न मनाया, गंभीर को शाहरुख ने काफी देर कर गले से लगाए रखा था. आईपीएल फाइनल में ये तस्वीरें फैन्स का दिल जीतने में सफल रही.