Lok Sabha elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि, भारत का विकास करना है तो हमें पूर्वी भारत को मजबूत करना होगा.
नई दिल्ली :
Lok Sabha elections 2024: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) ने रविवार को को कहा कि, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, बंगाल में ऐसे नतीजे आएंगे कि आप कल्पना नहीं कर सकते. उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम सब ओर जबर्दस्त आंधी है. पटना में NDTV के साथ Exclusive इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने यह बात कही. इसके साथ-साथ उन्होंने विश्वास जताया कि देश के पूर्वी राज्यों में इस बार लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश के पूर्वी राज्यों के समग्र विकास पर ध्यान दिया है.
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को मतदान होगा. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान उन्होंने NDTV से बातचीत की.
पीएम मोदी ने कहा कि, भारत का विकास करना है तो हमें पूर्वी भारत को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि राजनीति से अलग हटकर मैंने 2013 में भी कहा था कि भारत के विकास के लिए पूर्वी राज्यों के विकास पर हमें ध्यान देना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत के राज्यों, बंगाल, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना में इस बार चौकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने भारत के पूर्वी राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र पर ध्यान दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में एनडीए को 400 पार करवाने का संकल्प है. पूरे देश का जो माहौल है वही बिहार में भी है. उन्होंने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को जीत मिलेगी. इस बार के चुनाव में चौकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे. उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना, बंगाल, ओडिशा, बिहार जैसे राज्यों में बड़ी जीत मिलेगी.
महिला मतदाताओं के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि देश की विकास यात्रा के लिए महिलाओं का विकास बेहद जरूरी है.