परियोजना सिलफिली अंतर्गत आज गुरुवार को 11 अगस्त से 12 अगस्त दो दिवसीय चलाये गए ईसीसीई जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में 40 आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं को संस्कार अभियान के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों मुक्त खेल, शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास एवं सृजनात्मक विकास की गई। इसके साथ ही प्रशिक्षक दीपा बैरागी के द्वारा ईसीसीई के बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा पर विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण का आज गुरुवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रवेश सिंह सिसोदिया ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं को बच्चों के बेहतर देख रेख के गुण सिखाये एवं आंगनबाड़ी परिसर को साफ-सुथरा व व्यवस्थित रखने कहा। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती प्रभा लकड़ा उपस्थित थी।