Ayodhya Ram Mandir Live Updates : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अब आखिरी चरण में हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस आयोजन के दौरान पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां अयोध्या में मौजूद होंगे.

Ram Mandir Live Updates :अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां आखिरी दौर में है. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस आयोजन में पीएम मोदी समेत देश की बड़ी नामी हस्तियां भी शामिल होंगी. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों को न्योता भी दिया जा चुका है. आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जा रहे हैं. वह आज अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के साथ-साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लेंगे.

दुनिया के अन्य देशों में भी भव्य आयोजन की तैयारियां
दुनिया के अन्य देशों में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां हो रही हैं. साठ से अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. बड़े शहरों में राम यात्रा निकाली जाएगी. 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम होगा. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान जैसे साठ से भी अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. पेरिस में आइफ़िल टॉवर तक राम यात्रा निकाली जाएगी. 21 जनवरी रविवार से हो जाएगा कार्यक्रम का प्रारंभ. कई जगहों पर छोटे कार्यक्रम भी होंगे. अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बड़ी स्क्रीन पर  सीधा प्रसारण होगा.

गोंड़ा जिले से अयोध्या जाने वाली सड़क हुई सील

22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या को सील करने की तैयारी शुरू हो गई है. गोंडा जिले से अयोध्या जाने वाली एक सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है. बिना पुलिस या जिला प्रशासन के पास के किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है, जिन्हें अंदर जाने की इजाजत दी गई है, उनके सामान की चेकिंग हो रही है.  अयोध्या निवासी परेशान है क्योंकि प्रशासन ने कहा था कि 19 तारीख की रात से यह प्रतिबंध लगाए जाएंगे, लेकिन अभी से ही प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी अयोध्या स्थिर राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम योगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का भी जायजा लेंगे.

विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं अयोध्या

भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले विदेशी पर्यटक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. एनडीटीवी ने तीन ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों – जोसेफ रॉडरिक लो, क्रिस्टी और जोजो श्री रामजन्मभूमि स्थल के करीब बात की. जोसेफ ने कहा कि वह 2007 से भारत आ रहे हैं, लेकिन अयोध्या आने का अनुभव बहुत ही अलग है. जोसेफ ने कहा कि मुझे भगवान राम का व्यक्तित्व बहुत प्रभावित करता है.  क्रिस्टी और योयो ने भी विस्तार से भगवान राम और अयोध्या में आध्यात्मिक माहौल के बारे में बात की है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में भजन कार्यक्रम
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरयू नदी के घाट पर साधु-संत अभी से ही रामलला के लिए अलग-अलग भजन पेश कर रहे हैं.
भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले विदेशी पर्यटक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विदेशी पर्यटक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन पर्यटकों को कहना है कि उन्हें प्रभु श्री राम बेहद पसंद हैं. वो उनके व्यक्तित्व से खासे प्रभावित होते हैं.

अयोध्या में तैयार किया जा रहा है 300 फीट का दीपक

रामलला की प्राण प्रतिष्ठता से पहले अयोध्या में तैयार किया जा रहा है 300 फीट का दीपक. इस दीपक को आज शाम पांच बजे प्रज्जवलित किया जाएगा.
आज अयोध्या जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. इस दौरान वह राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *