अमित शाह ने कहा, ‘अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान के लोगों का जीना हराम करके रखा है. अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो पीएफआई जैसे संगठनों को खुली छूट मिल जाएगी.’

जयपुर: 

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राजस्थान के अजमेर जिले के विजयनगर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पूरे राजस्थान को पार्टी का एटीएम बनाकर रखा है. शाह ने कहा कि एटीएम में कार्ड डालो तो पैसा निकलता है. इन्होंने पूरे राजस्थान को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बना कर रखा है. कांग्रेस पार्टी को जब भी पैसा चाहिए, उनके नेता दिल्ली से आकर कार्ड डालते हैं और पैसा निकाल कर ले जाते हैं.

अमित शाह ने कहा, ‘अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान के लोगों का जीना हराम करके रखा है. अगर कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो पीएफआई जैसे संगठनों को खुली छूट मिल जाएगी.’

मोदी जी ने राम जन्म भूमि के मुद्दे को समाप्त किया- अमित शाह
भाजपा नेता ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण की इंतेहा कर दी है. इतने सालों से कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मुद्दे को लटका रही थी, अटका रही थी, भटका रही थी. मोदी जी आये, मोदी जी ने राम जन्म भूमि के मुद्दे को समाप्त किया, वहां भूमि पूजन करके मंदिर की नींव रखने का काम किया.’

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *