विधानसभा निर्वाचन 2023

– चारों विधानसभा में कुल 81.86 प्रतिशत रहा मतदान

– कलेक्टर मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न हुआ संपन्न

– महिलाओं की मतदान में रही सक्रिय सहभागिता, 82.79 प्रतिशत महिलाओं ने किया मतदान

– मतदान की प्रकिया पूरी कर मतदान दलों की हुई सकुशल वापसी

– मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से

राजनांदगांव 08 नवम्बर 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हुआ। मतदान में महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। मतदान की प्रकिया पूर्ण करने के पश्चात मतदान दलों की सकुशल वापसी हो गई है। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया था, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी हुई। मतगणना रविवार 3 दिसम्बर 2023 को सुबह 8 बजे से छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में किया जाएगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान दिवस को चारों विधानसभाओं में कुल 81.86 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 80.92 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 82.79 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 16.67 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया। कुल 6 लाख 67 हजार 515 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 3 लाख 29 हजार 2 पुरूष मतदाता, 3 लाख 38 हजार 512 महिला मतदाता एवं 1 अन्य मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में 81.93 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 81.23 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 82.64 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 71 हजार 861 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 85 हजार 813 पुरूष मतदाता एवं 86 हजार 48 महिला मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव में 79.12 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 79.26 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 78.99 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 50 प्रतिशत अन्य मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 67 हजार 316 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 82 हजार 225 पुरूष मतदाता, 85 हजार 90 महिला मतदाता एवं 1 अन्य मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव में 84.10 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 82.68 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 85.54 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 70 हजार 557 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 84 हजार 382 पुरूष मतदाता एवं 86 हजार 175 महिला मतदाता शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी में 82.43 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 80.52 प्रतिशत पुरूष मतदाता एवं 84.32 प्रतिशत महिला मतदाता ने मतदान किया। कुल 1 लाख 57 हजार 781 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 76 हजार 582 पुरूष मतदाता एवं 81 हजार 199 महिला मतदाता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *