गौरेला पेंड्रा मरवाही, 19 अक्टूबर 2023/ राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से आगामी 1 नवंबर से धान खरीदी की जानी है। धान खरीदी केंद्रों में अन्य राज्यों से अवैध रूप से धान की आवक पर रोक लगाने कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने तहसीलवार विशेष जांच दल का गठन कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार गौरेला तहसील के लिए गठित जांच दल में सोनू अग्रवाल तहलसीदार, जितेंद्र वासुदेव एवं आशीष पाण्डेय खाद्य निरीक्षक तथा सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं मंडी निरीक्षक शामिल है। इसी तरह पेण्ड्रा तहसील के लिए सुनील कुमार ध्रुव प्रभारी तहलसीदार, नटवर सिंह सहायक खाद्य अधिकारी तथा सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं मंडी निरीक्षक शामिल है। मरवाही तहसील के लिए शेषनारायण जयसवाल तहलसीदार, राहुल राजपूत एवं अरविंद चंद्रा खाद्य निरीक्षक तथा सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं मंडी निरीक्षक और सकोला तहसील के लिए गिरीश कुमार निम्बलकर प्रभारी तहसीलदार, नटवर सिंह सहायक खाद्य अधिकारी तथा सहकारिता विस्तार अधिकारी एवं मंडी निरीक्षक शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *