लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र सत्यम सुराना को सोमवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जमीन पर पड़ा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उठाते हुए कैमरे पर कैद किया गया.

लंदन: 

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में सोमवार को भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान भी करने की कोशिश की गई. हालांकि, एक भारतीय छात्र सत्यम सुराना (Satyam Surana)बेखौफ होकर खालिस्तानियों की भीड़ में घुस गए. छात्र ने तिरंगा को उठा लिया. भारतीय छात्र ने कहा कि विदेशों में कुछ भारतीय खुद को ‘कूल’ दिखाने के लिए भारत विरोधी होने की प्रवृत्ति रखते हैं. ये बिल्कुल सही नहीं है.

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र सत्यम सुराना को सोमवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उठाते हुए कैमरे पर कैद किया गया था. सत्यम ने NDTV से कहा कि उन्होंने कभी भी भारतीय ध्वज का ऐसा अपमान होते नहीं देखा. उनकी अंतरआत्मा ने उन्हें इसकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने ऐसा ही किया.

भारतीयों पर हमले देखना चिंता की बात
सत्यम सुराना ने NDTV से कहा, “भारतीयों पर हमले देखना चिंता की बात है… भारत एक महाशक्ति और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की राह पर है. ये विरोध प्रदर्शन भारत को बढ़ने से रोकने के लिए हैं.”

भारत विरोधी तत्वों पर नजर रखने की अपील
सत्यम सुराना ने भारतीयों से ऐसे तत्वों पर नजर रखने की अपील की है. उन्होंने कहा, “इन तत्वों पर नजर रखना हम पर है. उन्हें शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि दिमाग से जवाब देना अहम होगा.”

आतंकवादी निज्जर की हत्या के विरोध में हो रहा था प्रदर्शन
खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग को घेर लिया था. प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और भारतीय ध्वज को उतार दिया था. खालिस्तानी समर्थकों ने दावा किया कि वे जून में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. आतंकवादी निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी.

सत्यम का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह जमीन से भारतीय ध्वज उठाते दिख रहे हैं. इसे यूके सरकार के पूर्व सलाहकार कॉलिन ब्लूम ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया.

एक संदिग्ध पकड़ा गया
भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन व हमले के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. स्कॉटलैंड यार्ड में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति से पूछताछ की गई है. पूछताछ के बाद जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *