कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव द्वारा आज जिला मुख्यालय के विविध कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने कार्यालय परिसर को साफ सफाई रखने और टेबल, कुर्सी, अलमारी सहित अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना प्रशासक कार्यालय, रेशम, जिला अंत्य व्यवसाई, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनुविभागीय कार्यालय, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना, जिला कोषालय, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय सहित अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में संचालित विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया। अधिकारियों ,कर्मचारियों के उपस्थिति एवं संख्या की जानकारी ली तथा स्थापना शाखा, कंप्यूटर कक्ष, स्टोर कक्ष का अवलोकन किया एवं अभिलेखों को व्यवस्थित रख कर कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपसंचालक पशु सेवाएं कार्यालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने डॉक्टर, स्टाफ कक्ष, कोल्ड स्टोरेज, वैक्सीन कैरियर, स्थापना शाखा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कार्यालय परिसर का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं साफ सफाई निरंतर करने के निर्देश दिए उन्होंने भवन को रंग रोगन करने कहा। उन्होंने एसडीएम एवं तहसील कार्यालय, कोषालय, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम सूरजपुर श्री रवि सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।