India-Bharat Name Change Row: राहुल गांधी का कहना है कि सरकार शायद परेशान हो गई है, क्‍योंकि हमने अपने गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रख लिया है.

नई दिल्‍ली: 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत रखने की अटकलों के बीच केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा. फ्रांस में एक कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने सवाल उठाया कि क्‍या किसी प्रसिद्ध नाम को बदलकर कोई नया नाम रखने का मतलब है…? ऐसी अटकलें लग रही हैं कि मोदी सरकार देश का नाम बदल सकती है. जी20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे भी ‘भारत’ लिखा देखा गया. किसी अंतरराष्‍ट्रीय समारोह में यह पहला मौका था.

राहुल गांधी ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वह कह रहे हैं, “देखिए, संविधान असल में दोनों नामों का इस्‍तेमाल किया गया है. भारत और इंडिया दोनों ही नाम संविधान के मुताबिक सही हैं. संविधान में लिखा है- इंडिया, जो कि भारत है, राज्‍यों का एक संघ है. इसलिए मुझे इसमें कोई परेशानी नजर नहीं आती है. इंडिया और भारत दोनों नाम स्‍वीकार्य हैं.”

राहुल गांधी ने कहा, “मेरा मतलब है, आप समझ रहे होंगे कि ये चीजें कैसी हैं… मेरा मतलब है, हम अपने गठबंधन को दूसरा नाम भी दे सकते हैं… (लेकिन) मुझे नहीं लगता कि इससे कुछ हल होने वाला है. लेकिन लोग अजीब तरीके से काम करते हैं!” राहुल गांधी ने कहा कि महत्‍वपूर्ण बात यह है कि हमारे गठबंधन से जुड़े दलों के राज्‍यों की आवाज सामने आनी चाहिए. आज के समय में किसी की आवाज दबाई नहीं जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *