छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में स्कूलों को खोल दिया गया है, जिसके बाद से छात्रों ने स्कूल आना भी शुरू कर दिया है। लेकिन लगातार स्कूल आने वाले छात्र कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। प्रदेश के जांजगीर जिले में भी आज तीन स्कूलों में छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के तीन स्कूलों में 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके बाद तीनों स्कूलों को 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, कोरोना संक्रमित छात्रों को क्वारंटाइन किया गया है।
बीते दिनों दुर्ग जिले के स्कूलों में भी छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। कोरोना संक्रमित पाए गए छात्रों को अस्पताल दाखिल किया गया था।