विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव मदद दी जाएगी – स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौबे

स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज दुर्ग जिले के धमधा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर विद्यालय के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन किया। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौबे ने धमधा वासियों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु तथा विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के द्वारा निजी विद्यालयों के समान उत्कृष्ट शिक्षा, अधोसंरचना तथा सुविधाएं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी उपलब्ध कराना इस योजना का उद्देश्य है। उन्हांेने अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को स्थानीय बोली तथा परंपराओं को अध्यापन एवं क्रियाकलापों में शामिल करने पर बल दिया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत धमधा की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गुप्ता ने बच्चों को कड़ी मेहनत तथा लगन के साथ अध्ययन करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि बच्चे पूरी लगन से पढ़ाई कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के सपनों को साकार करने के साथ ही धमधा नगर का नाम रोशन करें। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनिता जोसफ ने शालेय प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने विद्यालय के प्रति स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौबे के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साह, जिला पंचायत के सभापति श्री राजेन्द्र साहू, नगर पंचायत धमधा के उपाध्यक्ष श्री अशोक कसार सहित गणमान्य नागरिक, पालकगण, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *