Sawan Somwar: सावन सोमवार के शुभ अवसर पर आप भी अपने परिवार, दोस्तों और परिचितों को शुभकामना संदेश भेजकर सावन की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Sawan Sowar 2023: सावन के महीने की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस साल एक नहीं बल्कि 2 महीनों का सावन पड़ रहा है. वहीं, 10 जुलाई के दिन सावन का पहला सोमवार पड़ रहा है. सावन में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है और सोमवार के दिन शिव पूजन का महत्व और भी बढ़ जाता है. कहते हैं जो भक्त सावन सोमवार के दिन व्रत रखते हैं व शिव पूजा करते हैं उनपर भोलेनाथ की विशेष कृपादृष्टि पड़ती है. इस शुभ अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों को सावन सोमवार के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

सारे दुख सारे कष्ट सारे रोग भाग जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ जाग जाते हैं.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!

कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!

आप पर शिव की बनी रहे छाया
भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब जो भी आपने है चाहा.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!

करता करे न कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा न कोई.
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं!

सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है
भक्ति का अलख जगने लगता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *