स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ओड़गी में 03 जुलाई 2023 को प्रवेश वर्ष 2023-24 हेतु कक्षा पहली में लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्र छात्राओं का प्रवेश उत्सव मनाया गया। सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों को नए विद्यालय में प्रवेश हेतु बधाई देते हुए तिलक लगाकर तथा पुस्तक वितरण कर, उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्रवेश उत्सव संपन्न हुआ द्य कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के विकास विस्तार समिति के अध्यक्ष श्री अवधेश गुर्जर जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर विद्या की देवी माँ सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा  सभी बच्चों को नए कक्षा में मन लगा कर पढाई करने तथा जीवन में खूब तरक्की करने हेतु प्रेरित करते हुए बताया की शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है, सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है। सिर्फ कल्पना करने से हमें सफलता नहीं मिल सकती उन सफलताओं को पूरा करने के लिए हमें कड़े परिश्रम की आवश्यकता है। शिक्षा से ही आन बान शान होती है। अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से निकाल दो यही सफलता की पूंजी है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के विकास विस्तार समिति के अध्यक्ष श्री अवधेश गुर्जर, जनपद पंचायत ओड़गी के उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, दानी प्रसाद पाण्डेय, ओड़गी सरपंच श्रीमती गौरी सिंह जी,  महमूद खान, ऋषि पाण्डेय, कुंज लाल यादव तथा विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह राठिया,  अभिषेक कुमार (एचएम मिडिल), आशा कृष्टि एक्का (एचएम प्राइमरी), रवि कुमार पाण्डेय व विद्यालय के सभी स्टाफ एवं समस्त अभिभावक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *