2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से किया गया है इन दोनों हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण

सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कर रही है कार्य – मंत्री श्री कवासी लखमा

प्रदेश के वाणिज्य कर और आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड के ग्राम डोकला और पानाबरस में नव निर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल का लोकार्पण किया । 2करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से इन दोनों हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण किया गया है। जिले के वनांचल क्षेत्र में हायर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण होने से क्षेत्र के बच्चों को उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सहज और सुलभ उपलब्ध हो सकेगा । उल्लेखनीय है कि इन क्षेत्रों की बहुप्रतीक्षित मांग पुरा होने से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपने सपनों को साकार करने में मदद मिलेगा ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री लखमा ने क्षेत्रवासियों को हायर सेकेंडरी स्कूल  शुभारंभ होने पर शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि कहा कि छत्तीसगढ़ शासन अपने साड़े 4 साल के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है ।उन्होंने कहा कि सरकार के गठन होने के तत्काल बाद किसानों से लेकर सभी वर्गों के जरूरत और आवश्यकता को ध्यान में रखकर विकास के कार्य किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में विकास की गति को आगे बढ़ाने में यह स्कूल सार्थक मदद करेगा । उन्होंने कहा कि नवगठित जिले में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के नए आयाम को गति देने का कार्य शासन द्वारा किया जा रहा है। मंत्री श्री कवासी लखमा ने कहा कि सरकार के गठन के तत्काल बाद किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कर्जमाफी किया गया। साथ ही किसानों से किए गए वादे के मुताबिक 25 सौ रूपिए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसानों से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी की जाएगी। साथ ही प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जाएगी । मंत्री श्री लखमा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के गृह जिला राजनांदगांव के अंतर्गत आने के बाद भी  यह क्षेत्र विकास की दिशा में काफी पिछड़ा हुआ है । उन्होंने कहा कि 15 साल के कार्यकाल में पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कोई पहल नहीं किया गया । मंत्री श्री लखमा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार रणनीति बनाकर कार्य कर रही है। आदिवासी संस्कृति और विरासत को सहेजने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले बैगा, लोहार, सोनार, से लेकर परंपरागत व्यवसाय करने वालो को सरकार मानदेय देकर उनका मनोबल बढ़ा रहा है । उन्होंने कहा कि नवगठित मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला क्षेत्रफल में छोटा होने के चलते शीघ्र ही विकास की गति में आगे बढ़ेगा और प्रदेश में के विकास में शिखर पर होगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय संसदीय सचिव और विधायक श्री इंद्र शाह मंडावी ने कहा कि डोकला और पानाबरस में हायर सेकेंडरी स्कूल का शुभारंभ होने से क्षेत्र में विकास की गति आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से लेकर सभी वर्गों के आवश्यकता की चिंता कर विकास के लिए संकल्पित है । सरकार द्वारा जनता की मांगों को पूरा किया जाता है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान देने पर मुख्यमंत्री के प्रति अपना आभार जताया। इस दौरान संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, बाल संरक्षण अयोग अध्यक्ष श्रीमती तेज कुंवर नेताम, जीव जंतु कल्याण बोर्ड सदस्य संजय जैन, अपर कलेक्टर श्रीमति प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम. श्री अमित योगी और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *