स्कूल जतन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

स्कूलों का किया निरीक्षण, जिला ग्रंथालय की सराहना

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियों की ली जानकारी

स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज जिले प्रवास के दौरान विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण स्कूल जतन योजना की गहन समीक्षा करते हुए सभी स्कूलों में रंग-रोगन, मरम्मत के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी स्कूलों को गोबर पेंट से पेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि नए सत्र में बच्चे बेहतर स्कूल में पढ़ाई कर सके। इस दौरान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री महंत रामसुंदर दास, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार उपस्थित रहे। इसके अलावा उन्होंने जिले में होने वाले राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण किया।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ.टेकाम ने विभागीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन एवं वर्तमान कार्यों के अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। पीएचई के विभागीय अधिकारी ने बताया की जिले में गर्मी में पेयजल समस्या के निदान हेतु ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल, हैंड पंप सुधार के लिए अधिकारी तैनात है। साथ ही जल जीवन मिशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। नए नलकूप खनन के साथ ही जल संरक्षण एवं भू-जल स्तर के सुधार के लिए अमृत सरोवर अंतर्गत तालाबों का गहरीकरण सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है।

मंत्री डॉ. टेकाम ने सड़क निर्माण कार्य को प्राथमिकता से अति शीघ्र पूर्ण करने को कहा। शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि मांग के अनुसार बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश प्राप्त हो चुका है। कृषि विभाग द्वारा बताया कि वर्तमान में रागी क्षेत्र विस्तार पर कार्य किया जायेगा एवं लैलूंगा के जवाफुल चावल पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार संबंधित विभागीय अधिकारी ने बताया कि खाद उपलब्ध है, इसके साथ वर्मी का सोसाइटी में भंडारण किया जा रहा है। गोठान में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां समूह के माध्यम से संचालित की जा रही है। इसके अलावा 7 विकासखंड में 14 रीपा गोठान तैयार किए गए है। वहीं गोठान में गौमूत्र खरीदी भी की जा रही हैं, जिससे ब्रह्मास्त्र, जीवामृत बनाया जा रहा है।

मंत्री डॉ. टेकाम को राजीव युवा मितान के क्रियाकलापों के संबंध में अधिकारी ने बताया की युवा मितान के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इस दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने बताया की जिला लाइब्रेरी की तरह ब्लॉक लेवल पर लाइब्रेरी बनाई जा रही है। सीएमएचओ ने बताया कि नियमित रूप से हॉट-बाजार का संचालन किया जा रहा है। पिछले वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोग लाभान्वित थे, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष दो से तीन गुना अधिक लाभान्वित हुए है। परिवहन अधिकारी ने बताया की जिले के फ्लाई ऐश, अवैध खनन और परिवहन पर कार्यवाही हेतु आरटीओ, खनन, पुलिस एवं पर्यावरण की संयुक्त टीम बनाई गई हैं। जो मानकों का पालन नहीं करने वाले वाहनों पर कार्यवाही कर रही है। सहायक आयुक्त आदिम जाति ने बताया कि जिले के छात्रावासों को बेहतर करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही आदिवासी बाहुल्य सुदूर क्षेत्रों के कन्या छात्रावास में सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि छात्राओं को सुविधा हो सके।

स्कूलों का किया निरीक्षण, जिला लाइब्रेरी की सराहना की

मंत्री डॉ.टेकाम ने आज शहर के नटवर स्कूल उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम एवं इंद्रा कन्या प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। उन्होंने कन्या शाला में चल रहे जीर्णाेद्धार कार्यों का अवलोकन कर कार्यों की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने एवं प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नटवर स्कूल में किए जा रहे गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक के वितरण का निरीक्षण किया एवं नियत समय में वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. टेकाम जिला ग्रंथालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने लाइब्रेरी में बैठक व्यवस्था एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अनुकूल वातावरण देख जिला ग्रंथालय की सराहना की। उन्होंने स्कूलों एवं सभी शैक्षणिक संस्थाओं के कार्यों में गुणवत्ता, साफ-सफाई, शौचालय निर्माण, पेयजल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश डीआईओ को दिए।

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियों का किया निरीक्षण

प्रभारी मंत्री डॉ.टेकाम अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान आगामी 1 से 3 जून तक होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों के संबंध में विभागीय बैठक में अधिकारियों से प्रतिभागी रामायण मंडलियों की जानकारी लेते हुए उनके रूकने संबंधी व्यवस्था के संबंध में चर्चा की और श्रद्धालुओं के पेयजल तथा पार्किंग के संबंध आवश्यक निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *