खाद्य मंत्री व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत राजधानी स्थित पीडीएस दुकानों के अचौक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के क्रियान्वयन की तैयारी का जायजा लिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारीयों को सरकार द्वारा संचालित योजना में हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्क्त न हो इसके,लिए दिशा निर्देश भी दिया।
अमरजीत शुक्रवार को भगत राशन दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण पर राजधानी के अम्लीडीह एवं टिकरापारा स्थित पीडीएस दुकानों में पहुंचे। इस दौरान मंत्री भगत के साथ खाद्य विभाग का पूरा अमला भी उपस्थित था। मंत्री भगत ने वन नेशन वन राशन कार्ड राज्य में संचालित वन राशन कार्ड योजना के क्रियान्वयन की जानकारी मौके पर अधिकारीयों से ली। इस योजना के तहत पीडीएस दुकानों में ई-पॉज़ मशीन लगाई गई है, जिसके माध्यम से थम्ब इम्प्रेशन लेकर लिंक्ड आधार कार्ड के आधार पर हितग्राहियों को राशन वितरित किया जा रहा है। हितग्राही वन नेशन वन राशन कार्ड से देश के किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन ले सकते हैं।