इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस फाउंडेशन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा पूरे देश में 13 और 14 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केंद्र के लिए होंगे दो ऑप्शन
यह परीक्षा रीमोट प्रोक्टेड मोड या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र के लिए दो ऑप्शन- रिमोट प्रोक्टेड मोड या CBI में से किसी भी एक का चयन कर सकते हैं। इस बारे में सभी जानकारी कैंडिडेट्स को ईमेल और एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी।इसके साथ ही जिन कैंडिडेट्स के पास लैपटॉप या डेस्कटॉप की सुविधा नहीं है, वे देश भर के बनाए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए देश भर के कुल 61 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
होम पेज पर ICSI सीएस फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2021 की लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
इसे चेक करें और डाउनलोड कर एक हार्ड कॉपी निकाल लें।