Kohli-Gambhir Fight: लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat Kohli vs Gautam Gambhir) के बीच झड़प हुई, जिसने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया. दोनों के बीच हुई लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी है.

नई दिल्ली: 

Kohli-Gambhir Fight: लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat Kohli vs Gautam Gambhir) के बीच झड़प हुई, जिसने क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया. दोनों के बीच हुई लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी है. लेकिन आखिर में दोनों के बीच ऐसी बहसबाजी क्यों हुई, जानते हैं विस्तार से..

कैच लेने के बाद का जश्न
सबसे पहले हुआ ये कि क्रुणाल पंड्या का कैच लेने के बाद कोहली ने स्टैंड्स की तरफ देखकर अपना सीना ठोकते हुए फ्लाइंग किस दिया, इसके बाद मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा भी किया. दरअसल, इसी सीजन में जब पिछले मैच में लखनऊ ने आरसीबी को हराया था तो गौतम गंभीर ने फैन्स की तरफ मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया था, शायद कोहली ने ऐसा बर्ताव कर गंभीर को करारा जवाब दिया था.

अमित मिश्रा से भी की बहस
मैच के दौरान कोहली काफी आक्रमक दिखे, यही नहीं उन्होंने अमित मिश्रा के साथ भी किसी बात को लेकर बहस की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

नवीन उल हक से भिड़े कोहली
दरअसल, लखनऊ की पारी के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बहस हुई. दोनों ने एक दूसरे को लेकर काफी कुछ कहा, जिसने दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई की शुरूआत कर दी है.

मैच के बाद फिर हुई नवीन उल हक और कोहली की बहस
जब आरसीबी ने मैच जीत लिया और दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो उसी समय एक बार फिर नवीन उल हक और कोहली के बीच एक बार फिर बहस देखने को मिली. दोनों एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाते हुए नजर आए.

काइल मेयर्स ने की कोहली से बात, तभी गंभीर पहुंचे बीच में
जब नवीन उल हक और कोहली के बीच फिर से गहमागहमी हुई तो लखनऊ के खिलाड़ी काइल मेयर्स किंग कोहली के पास गए और उनके कुछ बात करते हुए नजर आए. तभी लखनऊ टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर काइल मेयर्स के पास गए और उन्हें अपने साथ ले जाने लगे.

फिर कोहली और गंभीर के बीच बहस
इसके कुछ देर बाद गंभीर औऱ कोहली एक दूसरे से भिड़ गए और काफी देर तक बहस करते नजर आए. गंभीर और कोहली इस तरह से भिड़ते नजर आए मानों दोनों जानी दुश्मन हैं. जैसे ही गंभीर और कोहली के बीच बहस बढ़ी, वैसे ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को अलग किया.

केएल राहुल और कोहली के बीच बात
गंभीर और कोहली के बीच हुए झड़प के बाद केएल राहुल किंग कोहली से काफी देर तक बात करते हुए दिखे. कोहली अपनी बात राहुल को समझाते हुए भी नजर आए.

लखनऊ के मालिक ने की कोहली से बात
इस मुद्दे को लेकर लखनऊ टीम के मालिक भी किंग कोहली से बात करते हुए नजर आए. दोनों काफी देर तक एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए.

बीसीसीआई ने लगाई फटकार और लगाया जुर्माना
कोहली, गंभीर और नवीन उल को बीसीसीआई ने फटकार लगाई और साथ ही तीनों खिलाड़ियों पर जुर्माना भी ठोक दिया. कोहली और गंभीर पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया तो वहीं, नवीन उल हक पर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *