IPL 2023, CSK vs GT, MS Dhoni Records: आईपीएल में धोनी ने दो फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी की है.
IPL 2023, CSK vs GT, MS Dhoni Records: महान क्रिकेट खिलाड़ियो में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) एक नया मील का पत्थर हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के पहले दिन गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (Gujarat Tiata) से भिड़ेगी. 2008 में टी20 लीग की शुरुआत के बाद से हर एक आईपीएल में एक बड़ा रिकार्ड बन रहा है. अब माही टूर्नामेंट के इतिहास में 5000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
धोनी (MS Dhoni Total IPL Runs) के नाम वर्तमान में टी20 लीग में 4978 रन हैं, उन्होंने दो फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी की है. अगर वह गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मैच में 22 और रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में 5000 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे.
इस लिस्ट का नेतृत्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं, जिनके नाम 223 मैचों में 6624 रन हैं. उनके बाद शिखर धवन, डेविड वार्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स हैं.