Chaitra Navratri Upay: चैत्र नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी की भी मिल सकती है कृपा. जानिए मान्यतानुसार किन उपायों से मिलता है लाभ.

Navratri Puja: चैत्र नवरात्रि के दिन शुरू हो चुके हैं और इस दौरान भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं. नवरात्रि के दौरान रोजाना पूजा-पाठ किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यह समय देवी मां को प्रसन्न करने के लिए एकदम उचित होता है और इस समय में ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं. माना जाता है कि नवरात्रि (Navratri) के दौरान यदि भक्त कुछ खास उपाय करते हैं तो मां लक्ष्मी (Ma Lakshmi) की भी विशेष कृपा मिल सकती है और जातक को धन-लाभ मिल सकता है. जानिए नवरात्रि के दौरान किन कार्यों और उपायों से करें माता रानी को प्रसन्न.

सिंदूर का इस्तेमाल 

धन-लाभ और घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए नवरात्रि के नौ दिन पूजा में सिंदूर का इस्तेमाल किया जा सकता है. सिंदूर को पूजा की थाली में रख सकते हैं या माता को दूर्वा से तिलक लगा सकते हैं. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.

शुक्रवार के दिन पूजा 

नवरात्रि के दौरान जो शुक्रवार पड़ रहा है उसमें महालक्ष्मी की पूजा बेहद शुभ मानी जाती है. मान्यतानुसार मां लक्ष्मी के समक्ष चावल अर्पित करने चाहिए और साथ ही चावल से बनी खीर भी मां को भोग (Bhog) में लगाई जा सकती है. इससे घर में सुख-समृद्धि के द्वार खुलते हैं.

गुड़हल के फूल 

घर में सुख-समृद्धि के द्वार खोलने के लिए गुड़हल के फूलों के उपाय किए जा सकते हैं. गुड़हल के फूल नवरात्रि की पूजा सामग्री में शामिल किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, गुड़हल के फूल को पर्स में रखा जा सकता है. अपनी अलमारी या धन रखने वाले डिब्बे में भी गुड़हल के फूल रखे जा सकते हैं. इन फूलों को नवरात्रि पर किए जाने वाले हवन में भी शामिल कर सकते हैं.

उपवास रखना 

माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान देवी मां के लिए उपवास (Fast) रखना अत्यधिक शुभ होता है. उपवास रखने वाले भक्तों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है और मां लक्ष्मी जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर उनके जीवन के धन संबंधी कष्टों का निवारण कर देती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *