रायपुर. सरकारी विभाग की अनुमति बगैर बच्चों के लिए हॉस्टल संचालित करने का मामला सामने आया है। नया रायपुर स्थित सेक्टर-27 में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने छापेमारी की है, जहां से अवैध संचालन के खुलासे के बाद बच्चों को छुड़ाया जा सका। चौंकाने वाली बात यह है कि सभी बच्चे छत्तीसगढ़ नहीं, मंडला मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। बच्चों का अनाथ आश्रम खोलने वाली इस संस्था के बारे में मालूम हुआ है कि जगह-जगह लोगों से दान में कार, बाइक, साइकिल, घर के सामान और फिर महंगी जमीन मांगने पंप्लेट तक बंटवाए गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद यहां से बच्चों को बालक व बालिका सेंटर के लिए रवाना किया गया है। विभाग की शिकायत पर अब राखी थाना पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।

जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर 27 में कुछ रोज पहले एक जगह बच्चों को रखे जाने की सूचना मिली थी। बारीकी से तस्दीकी करने पर पता चला कि यहां बच्चों के लिए हॉस्टल का संचालन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास की तरफ से टीम ने शुक्रवार को अचानक दबिश देकर छानबीन की। खुलासा हुआ, रिसाली भिलाई की लाइफ शो फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए बालगृह सेंटर खोला गया है। दस्तावेजों की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि इसके लिए कभी भी किसी तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई है। अवैध तरीके से बालगृह संचालित होने के खुलासे के बाद विभाग ने इसके लिए राखी थाना में केस दर्ज कराया। किशोर न्याय अधिनियम के तहत अलग-अलग कार्रवाई की गई।

नहीं कोई परमिशन अनाथ आश्रम संचालित करने वाली संस्था के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। अवैध रूप से संचालित आश्रम से बच्चों को छुड़वाया गया है। आगे की छानबीन कार्रवाई चल रही है। – अशोक पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास छुड़ाए गए 20 बालक-बालिका महिला एवं बाल विकास विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर अनाथ आश्रम से 20 बच्चों को छुड़ाकर बाल कल्याण समिति के पास भेज दिया है। अब अनाथ आश्रम के दस्तावेज जब्त कर उसकी छानबीन की जा रही है।

बिना किसी अनुमति के आश्रम संचालित करने और दान में भारी भरकम डिमांड किए जाने के बाद अवैधानिक कृत्य को अंजाम देने का पूरा अंदेशा है। पंप्लेट में भारी भरकम डिमांड जो पंप्लेट बांटा गया है, उसमें लाइफ शो फाउंडेशन की ओर से भारी भरकम डिमांड की गई है। दान स्वरूप संस्था ने पंप्लेट बंटवाए हैं, जिसमें लिखा है, सूचित किया जाता है कि नया रायपुर में वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम बनाया जा रहा है, इसके लिए हमें राशि की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *