जिला परिवहन अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 12 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किया जाना है, जिसमें 07 परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किया जा चुका है एवं शेष पांच परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात पात्र-अपात्र आवेदकों की सूची जिला परिवहन कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा किया गया है। दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु आवेदन 22 से 27 मार्च तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जिला परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत किया जा सकता है।