Railway Train Shedule: रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन आज यानी 04 अगस्त से चलेगी, जो 15:30 बजे झालावाड़ सिटी से रवाना होगी।Indian Railways Latest News: कोरोना संकट के दौरान भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को बंद कर दिया था जो अभी तक दोबारा शुरू नहीं हो पाई हैं. लेकिन जिन रूट्स पर यात्रियों की मांग बढ़ रही है| लेकिन जिन रूट्स पर यात्रियों की मांग बढ़ रही है रेलवे उन रूट्स पर चरणबद्ध तरीके से ट्रेनें चलाने की घोषणा कर रहा है.इसी कड़ी में रेलवे ने राजस्थान के लिए ट्रेनें शुरू की हैं. रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 02997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन आज यानी 04 अगस्त से चलेगी,जो 15:30 बजे झालावाड़ सिटी से रवाना होगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09807 कोटा-हिसार स्पेशल ट्रेन भी आज यानी 4 अगस्त से चलेगी. ये ट्रेन 23:55 बजे कोटा से रवाना होगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 52965/52966 डॉ. अम्बेडकर नगर-कालाकुंड-डॉ.अम्बेडकर नगर हेरिटेज ट्रेन को 5 अगस्त 2021 से एक बार फिर प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन में सफर के लिए टिकट की बुकिंग 4 अगस्त, 2021 से शुरू है.
8 अगस्त से चलेगी ये नई ट्रेन
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) तिलकब्रिज-सिरसा तथा दिल्‍ली जं0-हिसार के बीच स्‍पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है.ट्रेन नंबर 04087 तिलकब्रिज-सिरसा दैनिक स्‍पेशल ट्रेन 08 अगस्त को तिलकब्रिज से शाम 05.15 बजे रवाना होगी,और अगले दिन मध्‍यरात्रि 00.50 बजे सिरसा पहुंचेगी, वहीं, वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04088 सिरसा-तिलकब्रिज दैनिक स्‍पेशल ट्रेन 08 अगस्त से सिरसा से तड़के 02.35 रवाना होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *