04 August 2021: MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा मंगलवार को 230 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इंट्रा डे में भी सोना वायदा एक बेहद सीमित दायरे में ही कारोबार करता दिखा. मंगलवार को सोना वायदा इंट्रा डे में 47814 से 47990 रुपये के बीच ही घूमता नजर आया. अंत में सोना वायदा 47864 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. आज भी सोना वायदा एक बेहद सीमित छोटी सी रेंज में घूम रहा है और फिलहाल 47880 रुपये प्रति 10 ग्राम के इर्द गिर्द है.
सोना उच्चतम स्तर से करीब 8300 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8300 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: चांदी का सितंबर वायदा मंगलवार को बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ, लगातार बीते दो दिनों से चांदी वायदा में कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली थी. लेकिन आज चांदी के सितंबर वायदा में अच्छी तेजी दिख रही है. चांदी वायदा इस वक्त 170 रुपये की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, भाव भी 68,000 रुपये प्रति किलो के ऊपर हैं.