केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत समाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 की चयनित श्रेणियों में सूचीबद्ध परिवारों को प्रति वर्ष 05 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही राज्य शासन द्वारा संचालित डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का संचालन राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी राशनकार्ड के आधार पर किया जा रहा है। जिसमें अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवारों को  5 लाख रुपए तक एवं शेष ए.पी.एल. परिवारों को रू. 50 हजार तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ अभियान के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का लोक सेवा केन्द्रों (च्वाइस सेंटरों) समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग-अलग बनता है। जिले में 7 लाख 35 हजार 693 लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिये पंजीयन किया जा चुका है। 3 लाख 73 हजार 330 लोगों का पंजीयन किया जाना शेष है। जिन लोगों ने पूर्व में जिस लोक सेवा केन्द्र में अपना पंजीयन कराया है। उस लोक सेवा केन्द्र से पुनः बायोमेट्रिक ऑथेंटीकेशन उपरांत निःशुल्क प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है। आयुष्मान कार्ड के लिये राशि की मांग किये जाने पर सूचना टोल-फ्री नम्बर 104 पर दें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड/शासकीय फोटो पहचान पत्र लेकर नजदीक के लोक सेवा केन्द्र अथवा सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाए और पंजीयन कराकर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *