आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिला में आयुष्मान कार्ड बनायें जा रहें हैं। इस कार्ड को दिखाते ही राज्य के अनुबंधित में सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में शत-प्रतिशत निःशुल्क इलाज मिलेगा। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर शुरु प्रदेश के च्वाइस सेंटर में निःशुल्क कार्ड बनायें जाएंगे। भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत जिले के अनुमति प्राप्त च्वॉइस सेंटर में पात्र हितग्राहियों की पात्रता अनुसार आयुष्मान कार्ड सह पंजीयन बनाने का काम 30 अप्रैल तक संचालित था। परंतु कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए इस कार्य को स्थगित किया गया था।

इसे अब पुनः प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे हितग्राही आपातकालीन अथवा जरूरत के आधार पर जिलें, प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर पंजीकृत अथवा सूचीबद्ध शासकीय, निजी अस्पताल में भर्ती होकर 5 लाख रूपये या 50 हजार रूपये तक की प्रति वर्ष स्वास्थ्य लाभ लेकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिन पात्र हितग्राहियों ने पूर्व में विभिन्न चिन्हांकित चॉइस सेंटर में अपना पंजीयन करायें थे उसी चॉइस सेंटर में अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड पुनः दिखाकर निःशुल्क पी.व्ही.सी. कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। राज्य नोडल एजेंसी ने बताया कि पूर्व में 1 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी थी। जिसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक किया गया था। इस अवधि में आपके द्वार आयुष्मान योजना के तहत पंजीयन के मामले में छग १० देश में सर्वश्रेष्ठ रहा था। इस अवधि से सबसे अधिक कार्ड बनाये गये। आयुष्मान कार्ड एवं पंजीयन की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर या टोल फ्री नंबर 104 में संपर्क कर सकते है।

इसे पुनः प्रारंभ करने संचालक स्वास्थ्य सेवाए मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य नोडल एजेंसी द्वारा प्राप्त निर्देश एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में ऐसे हितग्राही जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड पंजीयन नहीं करवायें है वे अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर कार्ड बनवा सकते है। अब तक जिले में 364593 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है तथा जनवरी 2021 से माह जुलाई तक 3657 हितग्राहियों को इस योनजा के माध्यम से इलाज की सुविधा प्रदान किया गया है। जब भी अस्पताल आये तो अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड अवश्य ले कर जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *