TNTET Answer Key 2023: तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टीएन टीईटी पेपर 2 का अस्थायी आंसर-की जारी कर दिया है. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन ऑब्जेक्शन ट्रैक्टर के माध्यम से आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

नई दिल्ली: 

TNTET Answer Key 2023: तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने तमिलनाडु शिक्षक पात्रता परीक्षा (TNTET) पेपर- 2 का अस्थायी आंसर-की जारी किया है. आंसर-की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने तमिलनाडु टीचर्स भर्ती के लिए टीईटी परीक्षा दी है, वे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in से आंसर-की की जांच कर सकते हैं. तमिलनाडु शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 2 के लिए परीक्षा 3 फरवरी से 15 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड और 23 सत्रों में आयोजित की गई थी.

तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टीएनटीईटी आंसर-की के साथ ही मास्टर क्यूश्चन पेपर भी  जारी किया है. उम्मीदवार आंसर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आपत्ति केवल ऑनलाइन ऑब्जेक्शन ट्रैक्टर के माध्यम से दर्ज हो सकते हैं. ऑनलाइन ऑब्जेक्शन ट्रैक्टर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 22 फरवरी की शाम 5.30 बजे से मौजूद है. उम्मीदवार 25 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

ध्यान रहे कि उम्मीदवार केवल मास्टर क्यूश्चन पेपर के लिए ही अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. अपनी आपत्तियों के समर्थन में उम्मीदवारों को स्टैंडर्ड टेक्सट बुक से प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने कहा कि वह ई-मेल, कूरियर, भारत-पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से आवेदन सहित किसी अन्य रूप में आपत्ति पर विचार नहीं करेगा. उचित सबूत के बिना आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रत्येक आपत्ति के लिए अलग ओटीपी जनरेट किया जाएगा.

1.सबसे पहले उम्मीदवार तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर Tamil Nadu Teachers Eligibility Test (TNTET)- Paper-II-2022 Release of Tentative Key and Objection Tracker” लिंक पर क्लिक करें.

3.अब एक नया पेज खुलेगा, यहां अस्थायी आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

4.इसके बाद एग्जाम सेस्शन का चयन करें.

5.ऐसा करने पर टीएनटीईटी पेपर 2 का आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगा.

6.अब इसका प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभालें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *