Jharkhand Corona Update: वर्तमान में 254 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,41,817 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.30 प्रतिशत है.
Ranchi: झारखंड में कोविड-19 के 27 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,200 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान बोकारो में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 5,129 हो गई है. नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम से छह, बोकारो और साहेबगंज से पांच-पांच मामले और चतरा, दुमका तथा रांची से दो-दो मामले हैं. गढ़वा, गोड्डा, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम से कोई मामला नहीं आया है.
वहीं, वर्तमान में 254 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,41,817 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.30 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की दर 98.44 प्रतिशत है. अब तक कुल 1,17,09,022 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है. रविवार को 47,907 नमूनों की जांच हुई.वहीं, इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि ‘कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है, ऐसे में सरकार पूरे तरीके से तैयार है. सरकार के द्वारा बच्चों के लिए हर जरूरी व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. इसके अलावा बाकी चीजों पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जोरो पर हैं.’