हाइजीन किट का किया गया वितरण

कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा आरा के निर्देश पर  रामानुजनगर ब्लॉक जिला सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम परशुरामपुर के पण्डो बस्ती बंडा भैसा में इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सूरजपुर और राज्यपाल महोदया जी द्वारा प्रदत्त वाहन और सेक्टर परशुरामपुर टीम व सरपंच लालकेश्वर सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गणपत नायक, जिला संगठन संदीप गुप्ता के सहयोग से स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित कर आयुष चिकित्सक डॉ. एस के त्रिपाठी एवं टीम के सदस्य पर्यवेक्षक अनिल सिंह देव कुमारी दुबे, एलटी शारदा, पूजा जगमनिया के द्वारा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
शिविर में मलेरिया हिमोग्लोबिन शुगर की जांच किया गया निरीक्षण में पहुंचे जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर एस सिंह आए हुए बच्चों को देखकर खुद ही बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने लगे परीक्षण के दौरान 3 वर्ष की बालिका विमला पिता रामेश्वर पंडो का हृदय रोग के तहत चिन्हांकित किया गया चिन्हांकित बच्ची के इलाज इको कार्डियोग्राफी हेतु सीएमएचओ ने आरबीएसके टीम को निर्देशित किए एवं साथ ही सीएमएचओ डॉ. आर एस सिंह ने उपस्थित पण्डो समाज के लोगों को हाइजीन एवं स्वस्थ्य रहने के तरीके बताएं जिला संगठन संदीप गुप्ता एवं लेखा प्रभारी रेड क्रॉस सोसाइटी लक्ष्मण धारी ने रेडक्रॉस के संबंध में जानकारी दिए शिविर में टिकेश्वर यादव एवं राहुल के द्वारा 30 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं कुल 51 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें बुखार के 2 सर्दी 17 खांसी 3 बीपी 14 शुगर 28 की जांच हीमोग्लोबिन की 28 जांच किया गया शिविर में आयुर्वेद एलोपैथिक चिकित्सा प्रदान किया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस  सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गणपत नायक, सरपंच लालकेश्वर सिंह डॉक्टर एस के त्रिपाठी संदीप गुप्ता लक्ष्मणधारी के द्वारा पण्डो जनजाति के लोगों को हाईसीन किट का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *