कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने आज धमधा नगर एवं ग्राम पंचायत बोरी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया और विद्यार्थियों और पालकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने तथा उन्हें प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की शुरूआत राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर की गई है। राज्य में वर्तमान में 172 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर तहसील/ब्लाक मुख्यालयों में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के खुलने से अब ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को भी सहजता से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा सुलभ हो सकेगी।
मंत्री श्री चौबे ने इस अवसर पर बोरी एवं धमधा में 2-2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित होने वाले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नवीन भवन का भी शिलान्यास किया। नवप्रवेशी विद्यार्थियों को केक खिलाकर मुंह मीठा कराने के साथ ही उन्हें पाठ्य पुस्तके भी प्रदान की गई। मंत्री श्री चौबे ने कहा कि यह दौर कड़ी स्पर्धा का है। सभी क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा एवं चुनौती है। ऐसी स्थिति में यह स्कूल बच्चों को चुनौतियों को सामना करने और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा मददगार होंगे। समय की आवश्यकता को देखते हुए अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना जरूरी था, इसको ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा की व्यवस्था स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से की गई है। इससे हमारे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। वह योग्य और सक्षम नागरिक बनेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।