छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा 01 जून 2021 को ‘‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’’ योजना प्रारंभ किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि ‘‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’’ योजना 2021 ऑनलाईन सुविधा के माध्यम से आसानी से ड्रायविंग लायसेंस, डुप्लीकेट लायसेंस, नवीनीकरण, पता परिवर्तन सहित लायसेंस संबंधित दस सेवाएं तथा नवीन पंजीयन, स्वामित्व अंतरण, पता परिवर्तन सहित वाहनों से संबंधित बारह सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि ‘‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’’ के माध्यम से जिला परिवहन कार्यालय बालोद के द्वारा 01 जून 2021 से 30 जुलाई 2021 तक कुल 2,334 स्मार्ट कार्ड आधारित आरसी एवं ड्रायविंग लायसेंस प्रमाण पत्र आवेदकों द्वारा घर बैठे प्राप्त किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने छत्तीसगढ़ ‘‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’’ के सुगम संचालन के लिए क्षेत्रीय परिवहन रायपुर में एकीकृत हेल्पलाईन नंबर 75808-08030 जारी किया गया है।