रायपुर। पुलिस ने बंजारी चौक गोलबाजार में रहता है तथा पेशे से वकील है। बंजारी चौक गोलबाजार में बंजारी माता का काफी प्राचीन मंदिर है, मंदिर के अंदर एक दान पेटी रखीं है, जो जंजीर से बंधी रहती है जिसमें ताला लगा रहता है। मंदिर में दर्शनार्थी भक्तगण तथा व्यवसायी पूजा पाठ करने आते है और अपनी श्रद्धा अनुसार चढ़ावा दान पेटी में डालते है। मंदिर का दरवाजा प्रतिदिन सुबह करीब 07.00 बजे खुलता है|
दिनांक 29.07.2021 के सुबह करीब 07.00 बजे प्रार्थी मंदिर खुलने के समय में आया तो वहां पर मंदिर के दक्षिण तरफ खुलने वाले दरवाजे के पास मंदिर के पुजारी सहित अन्य व्यक्ति देखें की बंजारी मंदिर के दरवाजे के उस गेट का ताला टूटा हुआ नीचे पडा था। दान पेटी टूटी हुई मंदिर के बाहर पीछे तरफ किनारे में पढ़ी हुई थी, कुछ चिल्लहर तथा 10 के नोट थे। कोई अज्ञात चोर मंदिर के दरवाजे में लगे ताला को तोडकर अंदर प्रवेश कर दान पेटी जो कि मंदिर के अंदर जंजीर में लाॅक कर रखी थी, को तोड कर दान पेटी में रखंे नगदी रकम को चोरी कर ले गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 60/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।